पूरेभीखा चौराहे के पास गांव से गो तस्करी में संलिपित पति-पत्नी समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल,
पट्टी। गो तस्करी में लिप्त महिला समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तीनों को पुलिस ने जेल भेज दिया। पट्टी पुलिस ने गौ तस्करी में संलिप्त पति-पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया। कोतवाल आलोक कुमार ने बताया कि गौ तस्करी में शौकत अली व उनकी पत्नी सबीना तथा गांव का एक व्यक्ति सेबू काफी समय से लगे हुए थे। पूर्व में इन पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। रविवार की रात मुखबिर की सूचना पर तीनों को पूरे भीखा चौराहे से गिरफ्तार किया गया। जबकि उनके अन्य साथी भागने में कामयाब रहे । पुलिस ने इस मामले में शौकत अली गैंग लीडर समेत अन्य पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की है। पकड़े गए तीनों आरोपियों को पुलिस सोमवार की दोपहर 3 बजे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया।
पूरेभीखा चौराहे के पास से गांव तस्करी में संलिपित पति-पत्नी समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल,
Recent Comments
Hello world!
on