चार बीघे भूमि को धोखे से हड़पने का आरोप
पट्टी। पिता की मृत्यु के बाद धोखे से चार बीघा सड़क के किनारे की कीमती जमीन परिवार के लोगों द्वारा हड़प लिए जाने की शिकायत एसपी समेत उच्च अधिकारियों से की गई है। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के उदईशाहपुर गांव निवासी रमाकांत तिवारी ने पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनके पिता पारसनाथ की मृत्यु 19 नवंबर 2002 को हो गई थी। इसके बाद उदईशाहपुर गांव की भूमि उनके नाम आ गई थी। रमाकांत के ननिहाल में कोई न होने के कारण उन्हें ननिहाल में था। वह फतनपुर थाना क्षेत्र के मसौली गांव में पूरे परिवार के साथ निवास करते हैं। उनका आरोप है कि वर्ष 2024 में उनके पिता पारसनाथ की एक कूट रचित फर्जी अपंजीकृत वसीयत तैयार कर उनकी संपूर्ण भूमि को उनके परिवार के लोगों ने अपने नाम दर्ज करा ली। उनके पिता की मृत्यु के करीब 22 वर्ष बाद यह वसीयत लाई गई जबकि उनका आरोप है कि उनके पिता ने अपने जीवन काल में कोई इस तरह की वसीयत नहीं की थी। पीड़ित का आरोप है कि उनकी करोड़ों की भूमि को जाल फरेब से हथियाने का कुचक्र रचा है। शनिवार की शाम 4 बजे पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने मामले में जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
चार बीघे भूमि को धोखे से हड़पने का आरोप
Recent Comments
Hello world!
on