पीएसी के कमांडेंट पहुंचे पट्टी कोतवाली की निरीक्षण
पट्टी। पीएसी के जवानों का निरीक्षण करने के लिए कमांडेंट पट्टी आई उनके रहन-सहन भोजन आदि का निरीक्षण किया। पीएसी के कमांडेंट सर्वानंद सिंह यादव 12 बटालियन फतेहपुर शनिवार की शाम 5:30 बजे पट्टी कोतवाली आ पहुंचे इस समय पट्टी कोतवाली में पीएसी की एक प्लाटून तैनात है, जिनके रहन-सहन भोजन आदि का निरीक्षण करने के लिए आए इस दौरान उनके द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में सब कुछ दुरुस्त पाया गया।
पीएसी के कमांडेंट पहुंचे पट्टी कोतवाली की निरीक्षण
Recent Comments
Hello world!
on