पट्टी कस्बे में मच्छरों का प्रकोप रातों की नींद हराम ,
पट्टी कस्बे में नहीं हुआ दवा का छिड़काव
पट्टी। इन दिनों गर्मी की शुरुआत होते ही मच्छरों का प्रकोप तेजी से फैल रहा है, कस्बे के लोगों की रातों की नींद हराम हो रही है।कस्बे के रहने वाले अवधेश सिंह ने बताया कि जैसे-जैसे गर्मी की शुरुआत हो रही है वैसे-वैसे मच्छरों का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। आरोप है की पट्टी नगर पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। और ना ही दवा का छिड़काव कर रहे हैं। दवा का छिड़काव ना होने से कस्बे में मच्छरों का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। जिससे कस्बे के लोगो का कहना है कि अगर कस्बे में दवा का छिड़काव नहीं हुआ तो डेंगू जैसी गंभीर बीमारी के साथ-साथ अन्य बीमारियों का खतरा बन सकता है। कस्बे के रहने वाले राम सुरेश यादव, राज कुमार मौर्य, मनोज मोदनवाल, शंकरलाल मोदनवाल, समेत अन्य कस्बे के लोग नगर पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए समस्या का निदान किए जाने की मांग की है।
पट्टी कस्बे में मच्छरों का प्रकोप रातों की नींद हराम , पट्टी कस्बे में नहीं हुआ दवा का छिड़काव
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on