छप्पर में लगी आग,नौ बकरियां जल कर राख, गृहस्थी का भी समान जलकर राख
पट्टी। कंधई इलाके के परमी पट्टी गांव में दोपहर में रिहायशी छप्पर में आग लग जाने के कारण छह बकरी तथा तीन मेमने जलकर राख हो गए। जबकि घरेलू गृहस्थी के सामान व राशन भी जलकर नष्ट हो गए। सूचना पर फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक हजारों की घरेलू संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। परमी पट्टी गांव निवासी राधेश्याम हरिजन का घर बाग के सामने है। दोपहर 1:30 बजे बाग में सरपत में आग लगाई गई थी। इसी बीच उठी चिंगारी से राधेश्याम के रिहासी 56 ने भी आग पकड़ लिया आग की लपटें तेजी से बढ़ने लगी शोर शराबे पर ग्रामीणों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया। इस बीच फायर कर्मियों को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पानी डालकर काबू पा लिया । आगजनी की इस घटना में छह बकरी तीन मेमने तथा घरेलू गृहस्थी व राशन जलकर नष्ट हो गया। आगजनी की सूचना पर हल्का लेखपाल हरिश्चंद्र, पशु चिकित्सक समेत तमाम लोग घटना की जानकारी के लेने पहुंचे।
छप्पर में लगी आग,नौ बकरियां जल कर राख, गृहस्थी का भी समान जलकर राख
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on