तमंचे के साथ रील बनाना पोस्ट डालना बना युवाओं का शौक ,,
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पिस्टल के साथ युवक की फोटो हो रही वायरल ,
आए दिन युवा वाह वाही के चक्कर में खा रहे हवालात की हवा,
पट्टी। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है पिस्टल के साथ युवक का जो कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बड़ारी गांव के रहने वाले एक युवक का सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो वायरल हो रही है। जो कि सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर जम-कर वायरल हुआ है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। वही बताते चले की युवा रील बनने के चक्कर में जेल भी जा रहे हैं, लेकिन रील बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन युवा सोशल मीडिया पर तमंचा व पिस्टल के साथ फोटो वायरल कर रहे हैं। फिलहाल यह मामला पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बड़ारी गांव का बताया जा रहा है। पट्टी कोतवाल आलोक कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है, जांच कराई जा रही है और युवक के खिलाफ जांच पड़तालता करने के बाद विधि कार्रवाई की जाएगी।
तमंचे के साथ रील बनाना पोस्ट डालना बना युवाओं का शौक ,, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पिस्टल के साथ युवक की फोटो हो रही वायरल , आए दिन युवा वाह वाही के चक्कर में खा रहे हवालात की हवा,
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on