Friday, May 2, 2025
Homeदिल्लीउत्तर प्रदेशपत्नी की पीटकर की हत्या, आरोपी अस्पताल से फरार, शुक्रवार की रात...

पत्नी की पीटकर की हत्या, आरोपी अस्पताल से फरार, शुक्रवार की रात 11.50 बजे की घटना मौके पर पहुंची पुलिस,  दिलीप पुर थाना क्षेत्र के जगदीशगढ़ गांव का मामला,

पत्नी की पीटकर की हत्या, आरोपी अस्पताल से फरार,

शुक्रवार की रात 11.50 बजे की घटना मौके पर पहुंची पुलिस,

 

 दिलीप पुर थाना क्षेत्र के जगदीशगढ़ गांव का मामला,

पट्टी।दिलीपपुर थाना क्षेत्र के जगदीशगढ़ गांव निवासी राजकुमार में शुक्रवार की शाम अपनी पत्नी प्रीति 28 को दीवानगंज बाजार से सामान खरीद कर घर वापस लौटने पर पति दोबारा बाजार चला गया रात 10:00 बजे लौटा तो किसी बात को लेकर पत्नी से कहा सुनी हो गई, शराब के नशे में आरोपी पति घर के अंदर रखे लकड़ी के डंडे और भगोना से पीटकर अधमरा कर दिया, हल्ला गुहार पर आसपास के दौड़े किसी तरह से बचाकर बाहर निकाल, घायल प्रीति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ धाम ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया, मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने प्रीति को मृत घोषित कर दिया मौत की जानकारी होने पर एंबुलेंस के साथ गया पति राजकुमार मौके से फरार हो गया ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दिलीपपुर पुलिस ने अन्य जानकारी लेकर मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी में विवाहित प्रीति का शव को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश करने लगी जानकारी होने पर बताया गया कि साथ आया पति फरार हो गया है।

नव साल पहले हुई थी प्रीति की शादी

दो बेटे शनि व राज हुए बिना मां के,

पट्टी।जगदीश गढ़ गांव निवासी राजकुमार की शादी नव वर्ष पूर्व रानीगंज तहसील क्षेत्र के दमदम गांव के लालता प्रसाद की बेटी प्रीति के साथ हुई थी शादी के कुछ समय बाद राजकुमार शराब का आदी हो गया, झगड़ झंझट रोज़ होता रहा लेकिन प्रीति को क्या पता था कि दीवानगंज बाजार से खरीदारी करने के बाद रात में वही पति मौत बनकर टूट पड़ेगा, मृतका प्रीति के दो बेटे हैं, बड़ा बेटा राज 7 वर्ष छोटा बेटा शनि 5 वर्ष का है, मायके जानकारी होने पर वहां से लोग जगदीश गढ़ गांव पहुंचे और फिर दिलीप पुर पुलिस को जानकारी दी, घर के अंदर मारपीट के बाद चारपाई टूट गई है और विस्तर तितर-बितर हो गया था। मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया आसपास के लोग दोनों बेटों को संभालते रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments