दूसरे दिन पट्टी तहसील में पसरा रहा सन्नाटा
पट्टी।अधिवक्ताओं के बीच हुए विवाद के बाद हुए गोली कांड के चलते तहसील में दूसरे दिन सन्नाटा पसरा रहा।शुक्रवार को पट्टी तहसील में जनसुनवाई के दौरान दो अधिवक्ताओं के बीच विवाद हो गया देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गाली गलौज होने के साथ ही गोली भी चल गई। सूचना पर प्रतापगढ़ जिले के अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह के साथ भारी पुलिस बल व फोरेंसिक टीम ने जहां घटना स्थल पर पहुंच कर साक्ष्य संकलन किया वहीं देर शाम पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर नामजद आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। सुरक्षा के एहतियातन शुक्रवार की देर शाम पीएसी बल की भी तैनाती तहसील में की गई। शनिवार की सुबह माह का दूसरा शनिवार होने के चलते जहां चित्रकूट अधिवक्ता ही तहसील परिसर में घूमते नजर आए वही चांद अधिवक्ताओं को छोड़ तहसील में सन्नाटा पसरा रहा और पीएसी बल मौके पर तैनात रही। कोतवाल आलोक कुमार का कहना है सुरक्षा के एहतियातन एक कंपनी पीएसी तैनात हैं स्थिति सामान्य है।
दूसरे दिन पट्टी तहसील में पसरा रहा सन्नाटा
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on