Friday, May 2, 2025
Homeदिल्लीउत्तर प्रदेशथाना समाधान दिवस में फरियादियों का टोटा, खाली रही कुर्सियां 

थाना समाधान दिवस में फरियादियों का टोटा, खाली रही कुर्सियां 

थाना समाधान दिवस में फरियादियों का टोटा, खाली रही कुर्सियां

पट्टी।फरियादियों की समस्याओं के तुरंत निस्तारण के लिए लगाए जाने वाला समाधान दिवस अब औपचारिकताओं तक सिमटता दिख रहा है। शनिवार को पट्टी थाने में आयोजित समाधान दिवस में यह धुंधली तस्वीर उजागर हुई। इक्का दुक्का फरियादी तो पहुंचे लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो सका। इससे खाली कुर्सियां दिवस का उपहास उड़ातीं दिखीं।शासन द्वारा फरमान जारी किया गया है कि फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए सभी थानों में माह के दूसरे और चौथे शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया जाए। इसके बावजूद यह समाधान दिवस सिर्फ औपचारिकताओं के लिए लगाए जा रहे हैं। अधिकारी और कर्मचारी इसमे रुचि नहीं ले रहे है, जिससे फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण में दिक्कतें आ रही हैं। शनिवार को पट्टी थाने में आयोजित समाधान दिवस में एक नया नजारा देखने को मिला, जहां अधिकारियों का दरबार सजाया गया। अधिकारियों के साथ कुछ राजस्व कर्मी तो मौजूद रहे लेकिन फरियादी नहीं आए। ऐसे में समाधान दिवस की सिर्फ औपचारिकता निभाई गई।शनिवार को सर्किल के थानों में आयोजित समाधान दिवस के दौरान फरियादियों का टोटा रहा। थानों में फरियादियों व राजस्व अधिकारियों के बैठने के लिए सुबह दस बजे कुर्सियां तो सजा दी गई, लेकिन फरियादियों के न आने से कुर्सियां खाली ही रह गई। पट्टी में पांच व आसपुर देवसरा में 12 फरियादियों ने न्याय की गुहार लगाई। इसमें से मात्र 2 का ही मौके पर निस्तारण हो सका।पट्टी कोतवाली में एसडीएम तनवीर अहमद व सीओ मनोज कुमार सिंह रघुवंशी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। दो बजे तक कुल पांच फरियादियों ने शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इसमें एक का भी मौके पर निस्तारण हो सका। क्षेत्र के सरायमधई के ग्राम प्रधान परशुराम ओझा ने बताया कि पिछली 8 फरवरी को उन्होंने समाधान दिवस में ग्राम सभा की सुरक्षित कराई गई जमीन से लोहे का एंगल व कटीला तार चोरी कर ले जाने की शिकायत की थी, लेकिन नफा नाजायज के चक्कर में पट्टी पुलिस ने मामले में ना तो कोई कार्रवाई की, ना ही रिपोर्ट ही सार्वजनिक कर रही है। वहीं आसपुर देवसरा थाने में थानाध्यक्ष संतोष सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। बाद में एसडीएम तनवीर अहमद व सीओ मनोज कुमार रघुवंशी भी पहुंचे। इस दौरान 12 फरियादियों ने शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि 12 में से दो का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष 10 मामलों में राजस्व कर्मियों व पुलिस की टीम गठित की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments