Friday, May 2, 2025
Homeदिल्लीउत्तर प्रदेशसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी में ट्रस्ट के सहयोग से ऑपरेशन थियेटर का...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी में ट्रस्ट के सहयोग से ऑपरेशन थियेटर का हुआ नवीनीकरण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी में ट्रस्ट के सहयोग से ऑपरेशन थियेटर का हुआ नवीनीकरण

पट्टी।शनिवार को सेठ पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी में ऑपरेशन थिएटर के आधुनिकीकरण की नींव रखी गई, जिसमें श्री शिव सांई धाम चैरिटेबल ट्रस्ट तथा आदर्श बंधु संघ के संयुक्त प्रयास से अत्याधुनिक उपकरण और मशीनो की स्थापना की गई। जिसका शुभारंभ आदर्श नगर पंचायत पट्टी अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल तथा सहायक रजिस्टर अभिषेक कुमार के हाथों पिता काटकर हुआ।
पट्टी तहसील क्षेत्र के गंधियावा गांव के रहने वाले अजीत पाण्डेय मुंबई शहर में शिक्षक हैं। कुछ कर गुजरने की चाहत और लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहने वाले अजीत पांडे ने इस मुहिम की शुरुआत की और दोनों ट्रस्ट के सहयोग से तथा लोगों का सहयोग लेकर वह आधुनिक मशीनों को पट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक ले आए। शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष पट्टी अशोक कुमार जायसवाल ने कहा कि यह कार्य समाज के लिए प्रेरणा दायी है। लोगों को इससे सीख लेनी चाहिए। विशिष्ट अतीत के रूप में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल प्रयागराज के सहायक रजिस्ट्रार अभिषेक सिंह ने इस बेहतरीन कार्य को ऐतिहासिक बताया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश जायसवाल ने अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं बताते हुए दोनों ट्रस्ट तथा अजीत पांडे के अदभुत कार्य की सराहना किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सशस्त्र सीमा बल के जवान विनय ओझा , सभासद राम चरित्र वर्मा ,राजेश सरोज , सभासद गौरव श्रीवास्तव , मोहम्मद कैफ ,अब्बास अली राइन, विनोद पांडे, प्रदीप पांडे, सूरत पांडे, डॉक्टर नीरज, डॉक्टर रणविजय सिंह, डॉक्टर राकेश, डॉक्टर दीप्ति जायसवाल, डॉक्टर दिनेश तिवारी, डॉक्टर के.सी प्रसाद, पत्रकार मनोज यादव, पत्रकार रोहित जायसवाल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments