Friday, May 2, 2025
Homeदिल्लीउत्तर प्रदेशभोपिया मऊ चौराहे पर मिष्ठान की दुकान पर तोड़-फोड़ वा मार-पीट तीन...

भोपिया मऊ चौराहे पर मिष्ठान की दुकान पर तोड़-फोड़ वा मार-पीट तीन घायल 

भोपिया मऊ चौराहे पर मिष्ठान की दुकान पर तोड़-फोड़ वा मार-पीट तीन घायल

प्रतापगढ़।अयोध्या प्रयागराज मार्ग पर भोपियामऊ चौराहे के पास मिश्रा स्वीट हाउस पर शुक्रवार दोपहर लगभग 3:00 बजे एक युवक दुकान पर आकर दुकानदार विजय मिश्रा से कहा कि मैं आपके पेटीएम पर ₹ 100 ट्रांसफर किया है। उसे वापस कर दीजिए । दुकानदार ने कहा कि किस नाम से पैसा ट्रांसफर हुआ है । कितने बजे हुआ है। बताइए तो हम देखकर बताते हैं। बिना देखे हम पैसा वापस नहीं कर पाएंगे। इसी बात से नाराज उक्त युवक ने गाली गुप्ता देते हुए कहा किरुको अभी बताते हैं । यही कहकर वहां से चला गयालगभग 20 मिनट बाद 4 से 5 मोटरसाइकिल पर सवार हाथ में डंडा लिए हुए 8 10 लड़के आए और दुकान के अंदर घुस गए । दुकान पर मौजूद नौकर राजेशउ म्र30 वर्ष तथा विजय मिश्रा के घर का लड़का गौरव व विजय मिश्रा को डंडे से बुरी तरह मार पीटकर दुकान में भी तोड़फोड़ मचाई। दुकान में रखा लगभग सारा सामान जमीन पर गिरा दिए। काउंटर तोड़ दिए। वहीं दुकान के सामने खड़ी ग्राहक की अपाचे मोटर साइकिल भी तोड़ दिए । दुकान में रखा समोसा रसगुल्ला नमकीन आदि को गिरकर जमीन पर फैला दिए। विजय मिश्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े तो सभी लड़के बाइकों से भागने लगे। इस दौरान दो लड़कों को पब्लिक ने दौड़कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि वही भूपियामऊ चौराहे पर हमेशा पुलिस मौजूद रहती है किंतु इतना बवाल होने के बावजूद पुलिस को भनक तक नहीं लगी। जबकि उसे समय चौराहे पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात अभिषेक सिरोही भी मौजूद थे। जब दो आरोपी पकड़े गए तो कोतवाल ने उन्हें अपनी गाड़ी से लेकर कोतवाली चले गए। सामग्री 5:00 बजे घरों को थाने ले जाया गया है जहां पुलिस अग्रिम कार्रवाई ने जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments