बेटे बहु ने वृद्ध व उसकी पत्नी को पीटा गहने भी उठा ले जाने का आरोप
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी।कलयुगी बेटे और बहू ने वृद्ध व उसकी पत्नी को मार-पीट कर उसके गहने उठा ले गए। घायल वृद्ध ने थाने पर तहरीर दी है।अंमुवाही गांव निवासी शिवप्रसाद उम्र लगभग 70 वर्ष का आरोप है कि वह अपने बेटे बहु से अलग घर बनाकर बरसों से रह रहा है। सोमवार को दिन में करीब तीन बजे अपने घर पर था। इस दौरान उसका बेटा सुरेश व उसकी पत्नी नीतू उसे गालियां देते हुए उसके घर में घुस गए। दोनों ने मिलकर उसे तथा उसकी पत्नी को जमकर मारा पीटा। जिससे वृद्ध को काफी चोटें आई थी। वृद्ध का आरोप है कि उसकी पत्नी के जेवर कान का झाला, टप्स, हाथ की 3 अंगूठी मंगलसूत्र गले से तोड़कर उठा ले गए। वृद्ध के पीठ हाथ पैर आदि में काफी चोटें आई थी। घायल वृद्ध पत्नी को घर छोड़कर शाम करीब 4:30 बजे कोतवाली आया। पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस घायल वृद्ध को मेडिकल के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।