पट्टी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से युवती को भगा ले जाने का आरोप
बिंद वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। युवती को बहला-फुसला कर भगा ले जाने के आरोपों की शिकायत पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। कोतवाली क्षेत्र के ढिढुई गांव की एक युवती को पड़ोस में रिश्तेदारी आया युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। जानकारी होने पर परिजनों ने हर संभावित स्थान पर खोजबीन की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो परिजन मामले की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे आरोपी युवक के विरुद्ध नामजद शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।