पट्टी कोतवाली क्षेत्र में झांसे में लेकर युवक से ठगे 18 हजार
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। तहसील क्षेत्र में इन दिनों लोगों को झांसा देकर ठगी करने का धंधा अलग-अलग स्थानों पर आफिस खोलकर किया जा रहा है। अनपढ़ लोगों के साथ ही पढ़ें लिखे लोग भी झांसे में आकर ठगी और धोखाधड़ी के शिकार हो रहे हैं।ताज़ा मामला पट्टी कस्बे का है।आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के पूरे दलपतशाह गांव निवासी इन्द्रजीत वर्मा ने पट्टी पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपित किया है कि कस्बे में संचालित एक संस्था के आफिस से उसके पास फोन करके उसे बुलाया गया। जहां पर दो युवतियों के साथ ही अन्य कई लोगों ने उसे तरह-तरह के लोक लुभावना वादे करते हुए अपने झांसे में फंसा लिया और उससे 18600 रुपए ले लिए उसे हर सप्ताह 1000 रुपए बिना किसी काम के दिए जाने की बात कही। और उसे उक्त संस्था द्वारा कई तरह के कागजात दिए गए। जब वह कंपनी द्वारा दिए गए कागज को लेकर अपने घर पहुंचा तो उसे उसकी पत्नी ने बताया कि यह कंपनी फर्जी है तो वह आवक रह गया। आरोप है कि जब पीड़ित ने अपना पैसा उक्त संस्था से वापस मांगा तो पैसा देने में आनाकानी करते हुए उसे तरह-तरह की धमकियां दी गई। पीड़ित ने मामले की कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र में झांसे में लेकर युवक से ठगे 18 हजार
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on