मिक्सर मशीन के नीचे दबकर मजदूर की हुई मौत,
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम को ,
युवक की मौत से परिजनों में कोहराममचा हुआ है ,
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। लिटर की ढलाई कर घर लौट रहे मजदूर को नींद आने से वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। इस दौरान मिक्सर मशीन उसके ऊपर चढ़ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बाहूपुर गांव निवासी धर्मवीर हरिजन उम्र 30 वर्ष लेंटर की ढलाई करने वाली मिक्सर मशीन पर मजदूरी का काम करता था। वह बीती रात कहीं से लेटर की ढलाई कर घर लौट रहा था। इस दौरान जब वह मकरा गेट के पास पहुंचा था कि उसे नींद आ गई और वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। जिससे उसके ऊपर जब तक चालक ब्रेक लगता तब तक मिक्सर मशीन चढ़ गई। घायल मजदूर को सीएचसी पट्टी लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक के तीन बेटे हैं बड़ा बेटा राज 15 वर्ष, ऋषि 11 वर्ष, शिवम 8 वर्ष, पिता के मौत से पत्नी व बेटे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया। गुरुवार को सुबह मृतक का भाई कर्मराज पट्टी कोतवाली पहुंचा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में कोतवाल आलोक कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मिक्सर मशीन चढ़ाने से मजदूर की मौत हुई है । शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। अन्य कारवाइयां की जा रही है।
मिक्सर मशीन के नीचे दबकर मजदूर की हुई मौत, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम को , युवक की मौत से परिजनों में कोहराममचा हुआ है ,
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on