छात्र के खाते से टाइनी शाखा संचालक ने धोखे से निकाल पैसा
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी।टाइनी शाखा संचालक ने छात्रा के खाते से अंगूठा लगवा कर पैसा निकाल लिया। पासबुक प्रिंट करने पर टाइनी शाखा संचालक की धोखाधड़ी सामने आई। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस समेत उच्च अधिकारियों से शिकायत की है। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के अमुवाही गांव निवासी रितु यादव ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसका भाई साहित्य यादव कक्षा 10 का छात्र है। वह अपने खाते में₹1000 जमा करने के लिए कुछ माह पूर्व गांव में स्थित टाइनी शाखा संचालक के पास गया था। आरोप है कि टाइनी शाखा संचालक ने ₹1000 तो जमा नहीं किया उससे अंगूठा लगवाकर उसके खाते में छात्रवृत्ति का आया पैसा भी निकाल लिया। जिसकी जानकारी छात्र को तब हुई जब वह बुधवार को अपना पासबुक प्रिंट कराया। साहित्य यादव अपने परिजनों के साथ टाइनी शाखा संचालक से पैसा निकालने की बाबत पूछने गया तो आरोप है कि उसने भद्दी भद्दी गालियां दी, और तरह-तरह की धमकी दी। पीड़ित छात्र अपने परिजनों के साथ गुरुवार को दिन में करीब 2 बजे स्थानीय पुलिस के साथ एसपी प्रतापगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी टाइनी शाखा संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
छात्र के खाते से टाइनी शाखा संचालक ने धोखे से निकाल पैसा
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on