विकास कार्यों में धांधली की शिकायत मुख्यमंत्री से,
जन सूचना अधिकार से मांगी गई जानकारी,
राजनीतिक दबाव के चलते नहीं हो सकी जांच विकासखंड शिवगढ़ के भभुआर गांव का मामला,
पट्टी।विकासखंड शिवगढ़ की ग्राम पंचायत मानपुर खतनपुर भभुआर गांव पंचायत में विकास कार्यों में व्यापक रूप से धांधली की शिकायत मुख्यमंत्री से की गई है। आरोप है कि आवास ,नाली ,सड़क ,खरंजा निर्माण में लाखों रुपए का गबन किया गया है ।जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए खंड विकास अधिकारी को आदेश जारी किया है, बावजूद इसके अभी तक जांच नहीं हो सकी है। चर्चा है कि राजनीतिक दबाव के चलते खंड विकास अधिकारी जांच करने में हिलावली कर रहे हैं । बता दें कि भभुआर गांव निवासी महेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी से ग्राम प्रधान कंचन यादव द्वारा आवास नाली, सड़क, खरंजा निर्माण में व्यापक रूप से धांधली की शिकायत की है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को शपथ पत्र देकर घोटाले की जांच की मांग भी की है ।जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मामले में कार्यवाही कर दी जाएगी लेकिन आदेश के बावजूद भी खंड विकास अधिकारी शिवगढ़ ग्राम प्रधान को बचाने में लगे हैं ।शिकायतकर्ता के पास राजनीतिक लोगों के दबाव बनाकर धमकी दी जा रही है की शिकायत चाहे जहां कर लो कुछ नहीं होगा। हैरानी की बात यह है कि गांव पंचायत का आवास दूसरी गांव पंचायत में बना हुआ है ।यही नहीं सिर्फ कागजों पर हैंडपंप रीबोर,नाली का निर्माण हुआ है, लाखों की धनराशि खारिज कर ली गई ।खंड विकास अधिकारी से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है जांचकर कार्यवाही की जाएगी । कार्यवाही ना होता देख पीड़ित ने जन सूचना से कराए गए कार्यों का विवरण भी मांगा है जिसको लेकर अब अफरातफरी मची है।
विकास कार्यों में धांधली की शिकायत मुख्यमंत्री से, जन सूचना अधिकार से मांगी गई जानकारी, राजनीतिक दबाव के चलते नहीं हो सकी जांच विकासखंड शिवगढ़ के भभुआर गांव का मामला,
Recent Comments
Hello world!
on