जौनपुर वारंट रिकॉल कराने गए होशियारपुर निवासी अधेड़ का अपहरण परिवार के लोग परेशान
पट्टी। कोतवाली क्षेत्र के होशियापुर गांव निवासी रामदास यादव उम्र 45 वर्ष का एक मुकदमा जौनपुर में विचाराधीन है। जिसमें वह दो-तीन पेशी पर हाजिर नहीं हुए थे। जिसके चलते न्यायालय ने उनके विरुद्ध वारंट जारी कर दिया था। मंगलवार को वह अपना वारंटी रिकॉल कराने जौनपुर गए हुए थे। न्यायालय में हाजिर होने के बाद जब वह घर वापस आ रहे थे और दीवानी न्यायालय के पास पहुंचे तो उन्हें कुछ लोग कार से आए और जबरन अपनी कार पर बैठाकर उठा ले गए। परिवार के लोगों को यह जानकारी नहीं हो पा रही है कि उन्हें पुलिस वाले ले गए या किसी ने उनका अपहरण कर लिया। घटना को लेकर परिवार के लोग बेहद परेशान हैं। परिजनों ने मामले की शिकायत मंगलवार की शाम करीब 6:00 बजे एसपी से करते हुए अधेड़ का पता लगाने की माग की है। आखिर में रामदास को कौन और क्यों उठाया यह परिवार के लिए अबुझी पहेली बनी हुई है। परिजन उनके जान माल का खतरा बता रहे हैं। रामदास पेसे से शिक्षक है। वह गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर तैनात है।
जौनपुर वारंट रिकॉल कराने गए होशियारपुर निवासी अधेड़ का अपहरण परिवार के लोग परेशान
Recent Comments
Hello world!
on