अंबेडकर जयंती पर पट्टी इलाके में पूरे दिन होते रहे कार्यक्रम एडिशनल एसपी कोतवाली में बैठकर लेते रहे जायजा
पट्टी। पट्टी इलाके में अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। सुबह जहां डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। वहीं शाम को रथ, डीजे के साथ पूरे इलाके में जुलूस निकाला गया। बच्चे बुजुर्ग महिलाएं झूमते नाचते गाते नारा लगाते पूरे दिन जुलूस के साथ घूमते नजर आए। पट्टी कस्बा पृथ्वीगंज, दाउदपुर, ढकवा, उड़ैयाडीह, रामगंज, दशरथपुर समेत इलाके से सैकड़ो की संख्या में रॉक डीजे रथ भांगड़ा के साथ जुलूस निकाले। आसपुर देवसरा इलाके में आसपुर देवसरा थाना अध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर जहां पूरे दिन सुरक्षा में लग रहे। वही पट्टी कोतवाल अवन कुमार दीक्षित भी जुलूस की सुरक्षा में पूरे दिन लग रहे। एडिशनल एसपी दुर्गेश सिंह दोपहर 12 बजे से पट्टी कोतवाली में आकर बैठ गए जो शाम 6:00 के बाद तक बजे तक कोतवाली में ही डटे रहे। फोन पर पट्टी तहसील क्षेत्र के जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लगातार लेते रहे।
अंबेडकर जयंती पर पट्टी इलाके में पूरे दिन होते रहे कार्यक्रम एडिशनल एसपी कोतवाली में बैठकर लेते रहे जायजा
Recent Comments
Hello world!
on