राजकीय सम्मान संग धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब की जयंती
पट्टी। विकासखंड मुख्यालय पर सोमवार को स्वतंत्रता के अमृत काल में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार सिंह (पप्पू सिंह) व बीडीओ राजीव कुमार पांडेय ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के संघर्षपूर्ण जीवन उनके विचारों और सामाजिक न्याय, समानता एवं एकता के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला। ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार सिंह ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों एवं वंचित वर्ग के उत्थान के लिए डॉ. अंबेडकर ने जो कार्य किए, वे आज भी प्रेरणादायक हैं। उनका जीवन हमें समता मूलक समाज की दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाता है। बीडीओ राजीव कुमार पांडेय ने कहा कि भारतीय स्वाधीनता आंदोलन को नई दिशा और नई गति देने एवं भारत के संविधान निर्माण में भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का अतुलनीय योगदान है। यह दिन भारत में समानता, सामाजिक न्याय और शिक्षा के लिए उनके योगदान को याद करने के लिए मनाया जाता है। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने समाज में समानता और बंधुत्व के मूल्यों को आत्मसात करने की आवश्यकता पर बल दिया। एडीओ पंचायत विजयराज मुरैला द्वारा गीत गाकर डॉ. अंबेडकर के जीवन पर मार्मिक प्रस्तुति दी गई। एडीओ आईएसबी राजेश कुमार, ग्राम विकास अधिकारी ध्रुव जायसवाल, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रद्युम्न कुमार, अखिलेश यादव, पवन कुमार, संदीप कुमार, अभिषेक रावत आदि मौजूद रहे।
राजकीय सम्मान संग धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब की जयंती
Recent Comments
Hello world!
on