मुंहवापीस खान से लेकर तहसील तक गांव का नक्शा गायब,
जिलाधिकारी से शिकायत, जिलाधिकारी ने दिया जांच का आदेश
पट्टी।तहसील क्षेत्र के शेखपुर अठगवां गांव निवासी श्याम शंकर मिश्र ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि 4 महीने से जिला के मुआफेसखाना अभिलेखागार में नक्शा लेने के लिए आवेदन पत्र दिया था अभिलेखागार के कर्मचारियों द्वारा उसे लेखपाल व तहसील प्रशासन पट्टी के पास भेज दिया जब वह लेखपाल से मिला तो लेखपाल ने कहा कि हमारे पास नहीं है आपको अपने गांव का नक्शा प्रतापगढ़ से मिलेगा। जिसे लेकर शिकायतकर्ता परेशान हो रहा है। और अभी तक अभिलेख प्राप्त नहीं हुआ और कर्मचारियों द्वारा हिला हवाली किया जा रहा है। जिसके संबंध में शुक्रवार को श्याम शंकर मिश्र ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। जिसमें जिलाधिकारी ने सी आर ओ जांच का निर्देश दिया है।
मुंहवापीस खान से लेकर तहसील तक गांव का नक्शा गायब, जिलाधिकारी से शिकायत, जिलाधिकारी ने दिया जांच का आदेश
Recent Comments
Hello world!
on