लवेदा गांव से पुलिस ने एक युवक को 61 किलो अवैध गांजा के साथ किया गिरफ्तार
पट्टी। अवैध गांजा के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है, आरोपी के पास से पुलिस भारी मात्रा में गांजा बरामद करने का दावा किया है। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के लवेद गांव निवासी लोहा यादव गांजा तस्करी के व्यवसाय में लगा हुआ था। इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो गुरुवार की भोर में पुलिस ने आरोपी के घर छापे मारी की कार्रवाई की। पुलिस छापे मारी में आरोपी के घर से 61 किलो अवैध गाजा बरामद करने का पुलिस दावा कर रही है। आरोपी पर प्रतापगढ़ जनपद के अलग-अलग थानों में कुल 30आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स लखनऊ यूनिट के साथ थाना पट्टी से उ0नि0 रोहित यादव , उ0नि0 संतोष कुमार , का0 हरिकेश पाल , का0 केहरि सिंह द्वारा अभियुक्त लोहा यादव पुत्र स्व0 राजबहादुर यादव निवासी ग्राम लबेदा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 40 वर्ष को 61 किग्रा नाजायज गांजा के साथ ग्राम लवेदा से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तारी के दौरान आस-पास मौजूद लोगों की माने तो पुलिस कर्मियों पर एक कुत्ते ने हमला किया था, जिन में दो पुलिसकर्मी घायल हुए थे, वही जितनी गांजा की मात्रा पुलिस द्वारा बताई जा रही है उससे कहीं अधिक मात्रा में पुलिस ने गांजा बरामद किया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष पट्टी अवन कुमार दीक्षित से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 61 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है। कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है। आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
लवेदा गांव से पुलिस ने एक युवक को 61 किलो अवैध गांजा के साथ किया गिरफ्तार
Recent Comments
Hello world!
on