हरिपुरा बरदैता गांव में रास्ते की विवाद को लेकर मां बेटी की पिटाई दी गई तहरीर
पट्टी। घर के सामने दीवार बनाकर रास्ता रोकने का विरोध करने पर मां बेटी को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया। घायल मां बेटी ने थाने पर शिकायत की है। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के हरीपुर बरदैता गांव निवासी सरिता पटेल पत्नी लालजी पटेल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके घर के दरवाजे के ठीक सामने उसका पड़ोसी जबरन दीवार बना रहा था। जिससे उसका आवागमन बंद हो जा रहा था। पीड़ित महिला का आरोप है कि जब वह उन्हें रोकने गई तो आरोपियों ने उन्हें व उनकी बेटी किरन को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। घायल मां बेटी गुरुवार की शाम 6:30 बजे पट्टी कोतवाली आई । पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
हरिपुरा बरदैता गांव में रास्ते की विवाद को लेकर मां बेटी की पिटाई दी गई तहरीर
Recent Comments
Hello world!
on