महुआ बिनने के विवाद में दो पक्षों के मार-पीट में सात लोग घायल,
इलाज के उपरांत गंभीर हालत में महिला रेफर
पट्टी।पट्टी कोतवाली क्षेत्र के डेईडीह धौरहरा गांव में गुरुवार को दिन में 8:30 बजे के आस-पास महुआ बिनने के विवाद में दो पक्ष में मार-पीट हो गयी। जिसमें एक पक्ष से सीमा पत्नी राजेश, मंजू वर्मा, इंद्रावती वर्मा, व उमा वर्मा, घायल हुए हैं। जिसमें सीमा को गंभीर चोटे आई हैं। आनन फानन में परिजन घायलों को लेकर सीएचसी पट्टी पहुंचे। जहां से सीमा की हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उसे समुचित उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया है। जबकि अन्य तीन घायलों का इलाज सीएचसी पट्टी में चल रहा है। प्रथम पक्ष ने आरोप लगाया है कि महुआ विनने के विवाद को लेकर पड़ोस के ही राजकुमार, शेष कुमार, केदारनाथ व जय राम तथा उनके घर की महिलाएं अचानक हमला कर दिए, और मारपीट कर घायल कर दिए। जबकि दूसरे पक्ष से तीन लोग घायल हुए है। दूसरे पक्ष में आरोप लगाया है कि महुआ बिनने के विवाद को लेकर प्रथम पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर की महिलाएं चंद्रावती देवी शीला पटेल व केदारनाथ के ऊपर लाठी डंडा लेकर हमलावर हो गए, जिसमें चंद्रावती देवी को छोटे आई हैं, जब कि शीला पटेल व केदारनाथ को हल्की-फुल्की चोटे आई हैं। दोनो पक्ष मामले की शिकायत लेकर पट्टी कोतवाली पहुंचे। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर पट्टी कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने सभी घायलों को मेडिकल परीक्षण हेतु सीएचसी पट्टी भिजवाया है। संबंधित मामले में कोतवाल का कहना है कि दोनों पक्षों से तहरी मिली है घायलों को मेडिकल परीक्षण हेतु सीएचसी भिजवाया गया है अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
महुआ बिनने के विवाद में दो पक्षों के मार-पीट में सात लोग घायल, इलाज के उपरांत गंभीर हालत में महिला रेफर
Recent Comments
Hello world!
on