सीएससी अमरगढ़ में 4:00 बजे के बाद पसरा सन्नाटा अस्पताल में लटक रहा ताला।
पट्टी।जहां तेज तपन के कारण मौसम ने अचानक करवट ली है वहीं लोग मौसम की मार के कारण ज्यादातर बीमार चल रहे हैं। सीएससी में 4:00 बजते ही लग जाता प्रतापगढ़ के संसद के प्रतिनिधि ने सीएमएस प्रतापगढ़ से पत्र भेज कर मामले की शिकायत। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के अमरगढ़ बाजार में सामुदायिक केंद्र पर ग्रामीणों की हो रही दिक्कतों की शिकायत प्रतापगढ़ के सांसद शिवपाल सिंह पटेल को रोजाना मिलती रहती जिसको लेकर सांसद ने बुधवार की शाम 4:00 बजे के करीब अपने पर्सनल सेक्रेटरी जितेंद्र कुमार पटेल व पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ सामुदायिक केंद्र अमरगढ़ भेजा गया तो पता चला 4:00 बजते ही इमरजेंसी वार्ड तथा अन्य जगहों पर ताला लटक रहा है। जिसकी जानकारी सांसद प्रतिनिधि ने प्रतापगढ़ के सांसद शिवपाल सिंह पटेल के साथ प्रतापगढ़ के सीएमओ आर्यन प्रसाद चौधरी से की लिखित शिकायत की हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के विरुद्ध कब विभागीय कार्रवाई की जाए गई।
सीएससी अमरगढ़ में 4:00 बजे के बाद पसरा सन्नाटा अस्पताल में लटक रहा ताला।
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on