मारपीट की दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पट्टी। पूर्व में हुई मार-पीट के दो अलग-अलग मामले में पट्टी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ मुरार पट्टी गांव निवासी साहेब लाल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि 18 मार्च को सुबह 6:30 बजे विपक्षी पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डंडा धारदार हथियार लेकर उसे वह उसकी मां शांति देवी को घर में घुस कर मार-पीट कर घायल कर दिया था ।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मिठाई लाल, चंदन वर्मा, सचिन वर्मा, चार अज्ञात के विरुद्ध मार-पीट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वही मार-पीट की दूसरी घटना पट्टी कोतवाली क्षेत्र के ही सलाहपुर गांव से संबंधित है गांव की उमेश जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीते पांच फरवरी को देवेंद्र प्रताप सिंह, व विजय चौरसिया, उसके आम रास्ते पर पक्की दीवार बनाकर रास्ता बंद कर दिया। पीड़ित ने जब विरोध किया तो उसे जम-कर मारा पीटा गया इतना ही नहीं उसे पर एक फर्जी मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया। डीएम के आदेश पर उसने अपना सीएचसी पट्टी में मेडिकल कराया जिसकी शिकायत एसपी प्रतापगढ़ से की गई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।