Friday, May 2, 2025
Homeराज्यदिल्लीनववर्ष पर नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव का राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्रा०सं०)...

नववर्ष पर नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव का राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्रा०सं०) के शिक्षकों ने किया अभिनन्दन और अवधी सम्मान

नववर्ष पर नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव का राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्रा०सं०) के शिक्षकों ने किया अभिनन्दन और अवधी सम्मान

 प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश सरकार की आठवीं वर्षगांठ और भारतीय नववर्ष पर नीर, क्षीर , विवेकी एवं शिक्षक आशीष कुमार श्रीवास्तव को भाजपा जिला अध्यक्ष की कमान दूसरी बार सौंपी गई है। जिससे उत्साहित राशै महासंघ के शिक्षकों ने जिला कार्यालय, टेऊगा पहुंचकर अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण करके सम्मानित किया।  बेसिक शिक्षकों से मुखातिब आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार दिलाने का काम हमारी सरकार कर रही है। नयी शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत बच्चों को डिजिटल लर्निंग द्वारा गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए स्मार्ट क्लासेस का संचालन हो रहा है। छात्रों को स्वच्छ एवं बेहतर शैक्षिक परिवेश उपलब्ध कराने का काम यूपी सरकार कर रही है।  जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक बन्धुओं – विशेषकर प्रबुद्ध और शुभचिन्तको के प्रति आभार व्यक्त करते है। जिन्होंने अपना आशीर्वाद देकर उन्हें सर आंखों पर बैठाया है। उन्होंने कहा कि नयी शिक्षा नीतियों को आत्मसात करने के साथ ही हर शिक्षक को सम्मान का अधिकार मिला है। भेट वार्ता में नवनिर्वाचित अध्यक्ष जी ने बेसिक शिक्षकों को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्य ब्यवहार पर आधारित पुस्तक ” MODI @20 DREAMS MEET DELIVERY ” भेंट की।  उत्तर प्रदेश संदेश के आधार पर शिक्षक डा०विनोद त्रिपाठी ने कहा कि यूपी सरकार ने विधानसभा में अवधी को सर्वप्रथम स्थान प्रदान करके अवधी क्षेत्र का स्वाभिमान बढाया है।   राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्रा०सं०) जिलाध्यक्ष अशोक राय ने कहा कि यूपी सरकार के स्वर्णिम 8 वीं वर्षगांठ के लिए आम जनमानस भी अपार शुभकामनायें दे रहा है। नवनिर्वाचित भाजपा अध्यक्ष शिक्षक समुदाय से होने पर, शिक्षकों में सबसे अधिक हर्ष का वातावरण बना हुआ है।   सम्मान समारोह की अध्यक्षता राशै महासंघ अध्यक्ष अशोक राय और संचालन जिला महामंत्री जेपी पाण्डेय ने किया। इस मौके पर शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया गया। भेंट वार्ता के दौरान राशैम जिला कोषाध्यक्ष कौशलेन्द्र सिंह, शिक्षक सोसाइटी सभापति अजय सिंह , बाबा बेलखरनाथ धाम संयोजक डा०विनोद त्रिपाठी, अमित पुनीत ओझा, राजीव कुमार सिंह संगठन मंत्री, संतोष कुमार मिश्र, अतुल तिवारी और संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments