Thursday, May 1, 2025
Homeदिल्लीउत्तर प्रदेशबजरंग विद्या मंदिर आसपुर देवसरा के वार्षिकोत्सव में विधायक राम सिंह ने...

बजरंग विद्या मंदिर आसपुर देवसरा के वार्षिकोत्सव में विधायक राम सिंह ने रखे विचार

बजरंग विद्या मंदिर आसपुर देवसरा के वार्षिकोत्सव में विधायक राम सिंह ने रखे विचार

पट्टी।विद्यालय के वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देशभक्ति से ओतप्रोत व मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को ताली बजाने पर विवश कर दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय विधायक राम सिंह पटेल ने कहा कि विद्यालय परिवार ने बच्चों में जो प्रतिभा डाली है वह सराहनीय है। विद्यालय में कौन बच्चा किस क्षेत्र में तरक्की करेगा शिक्षक से बढ़िया कोई नहीं जानता। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ खेलकूद की भी आवश्यकता होती है। इस दौरान उन्होंने विद्यालय स्टाफ की तैयारी की भी प्रशंसा की। उन्होंने आगे कहा कि मंच पर अभिव्यक्ति की क्षमता सब मे नहीं होती। जो सैकड़ो लोगों के मध्य अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं निश्चित रूप से उनके पास मां सरस्वती का वरदान होता है। कार्यक्रम में स्वागत गीत आराधना, मोना, रश्मि, अनन्या, निधि ने गया। आस्था, मानसी, आयुष, युग, संस्कार आयांश, अथक आदि ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभा किया। बच्चों द्वारा प्रदर्शित बिहार की संस्कृति पर गीत ने जमकर तालियां बटोरी । वही दहेज की बलि बेदी नाटक देख उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुराग चौधरी शासकीय अधिवक्ता जौनपुर सुशील कुमार सिंह पटेल एमडी लखनऊ पब्लिक स्कूल महेश चौधरी मौजूद रहे। आए हुए लोगों के प्रति आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रबंधक महेंद्र प्रताप यादव । स्वागत प्रधानाचार्य नीलम यादव ने प्रस्तुत किया। इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ो संभ्रांत लोग मौजूद रहे। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5:30 बजे तक चला रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments