युवक को रास्ते में घेर कर मारापीटा मोबाइल तोड़ने का आरोप
पट्टी ।सामान की खरीदारी करने प्रतापगढ़ बाइक से जा रहे युवक को रास्ते में घेरकर मार-पीट कर मोबाइल तोड़ दिया। घटना की शिकायत पुलिस से की गई है। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सदहा गांव निवासी जयदेवी पत्नी महाराज दीन ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनका पुत्र राज सिंह रविवार को सामान की खरीदारी करने के लिए प्रतापगढ़ जा रहा था। उसके पुत्र कृष्ण प्रताप की सदहा बाजार में दुकान है। आरोप है कि इस दौरान जब वह सदाह बाजार के समीप पहुंचा था कि गांव के दो युवक उसे रोक लिए। एकांत में ले जाकर मोबाइल पटक कर तोड़ दिया। पीड़ित ने घटना की शिकायत रविवार की शाम 5:30 बजे पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छान-बीन में जुटी हुई है।
युवक को रास्ते में घेर कर मारापीटा मोबाइल तोड़ने का आरोप
Recent Comments
Hello world!
on