धूमधाम से मनाया गया एबीएन एकेडमी का वार्षिकोत्सव
पट्टी। तहसील क्षेत्र के एबीएन एकेडमी का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने राष्ट्रीय भावना व देश प्रेम से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों व अविभावकों का मन मोह लिया। भूपेंद्र कुमार तिवारी (ग्राम प्रधान) मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित होकर नन्हे मुन्ने बच्चों के कार्यक्रमों का अवलोकन कर उनकी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा किया। प्रबंधक अशोक कुमार सरोज ने दीप जलाकर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि एबीएन एकेडमी जिले में शिक्षा के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में भी अग्रणी संस्थान है।कार्यक्रम में बच्चों का प्रदर्शन देखकर यह प्रतीत हो रहा था कि यहां के प्रिंसिपल, टीचर्स बच्चों के भविष्य निर्माण में पूर्ण निष्ठा ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रहे हैं। बच्चों की प्रतिभा से अंदाजा लगाया जा रहा है यहां के बच्चे आगे चलकर इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस, पीसीएस के साथ-साथ उच्च पदों पर पहुंचेंगे और प्रतापगढ़ के साथ-साथ इस विद्यालय का भी नाम रोशन करेंगे। प्रधानाचार्य रश्मि मैम(केरल) ने अध्यक्ष रंजीत यादव(प्रधान सिरनाथपुर) सहित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपादित कराने में सभी का सहयोग सराहनीय है। कार्यक्रम का संचालन मुकेश यादव ने किया।कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र वर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य पति शेषमणि सरोज, पूर्व बीडीसी हुबलाल सरोज, राजेश कुमार, प्रदीप, हरिशंकर वर्मा, गिरजेश कुमार समेत सैकड़ो की संख्या में अभिभावक व ग्रामीण मौजूद रहे।
धूमधाम से मनाया गया एबीएन एकेडमी का वार्षिकोत्सव
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on