ग्राम सभा के विकास कार्य में धांधली जांच की मांग
पट्टी।तहसील पट्टी क्षेत्र के लौवार गांव के रहने वाले पप्पू तिवारी ने उप जिलाधिकारी पट्टी को लिखित शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि ग्राम सभा में देवा की बाग से सोभनाथ विश्वकर्मा के चक तक पूर्व में खड़ंजा बना हुआ था। जिस पर विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम से इंटरलॉकिंग स्वीकृत हुई है जिसमें सेक्रेटरी,ग्राम प्रधान, जे ई के मिली भगत से पूर्व में लगे खड़ंजे की ईट को उखाड़ कर समस्त ईंटों को नया दिखाकर इंटरलॉकिंग निर्माण में इस्तेमाल किया जा रहा है। अन्य बचे हुए ईट को ग्राम प्रधान द्वारा बेचा जा रहा है। जिसके संबंध में पुराने ईट की जांच कराए जाने की मांग की है। प्रार्थना पत्र पर उपजिलाधिकारी पट्टी तनवीर अहमद ने खंड विकास अधिकारी बाबा बेलखरनाथ धाम को मामले में जांच कर नियमतः कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
ग्राम सभा के विकास कार्य में धांधली जांच की मांग
Recent Comments
Hello world!
on