जमीन विवाद में मार-पीट चार पर मुकदमा दर्ज
पट्टी। जमीन रंजिश को लेकर युवती को पड़ोसियों ने दो हफ्ता पूर्व मारपीट का लहू लुहान कर दिया था जिस पर पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के उसीपुर गांव के रहने वाले दीपक सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था कि उसके पड़ोसियों से जमीन विवाद चल रहा है दो हफ्ता पूर्व पड़ोसियों ने दीपक सिंह को मारने पीटने लगे, बीच बचाव करने आई उसकी बहन काजल सिंह, को भी लाठी डंडों से मार-पीट कर लहूलुहान कर दिया, पीड़ित ने दो हफ्ता पूर्व दिए गए प्रार्थना पत्र में पड़ोसी विशाल सिंह,विपिन सिंह,अर्जुन सिंह,अनुज सिंह, के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर घर में घुस कर मार-पीट व तोड़-फोड़ समेत विभिन्न धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
जमीन विवाद में मार-पीट चार पर मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on