इंडियन गैस की सप्लाई में जमकर की जा रही लूट खसोट,
डिलीवरी के नाम पर उपभोक्ताओं के जेब पर डाला जा रहा डाका,
डिलीवरी के नाम पर 855 रुपए की जगह लिया जा रहा 880 रुपए ,
मामले में उपभोक्ता विनोद कुमार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत ,
पट्टी। के इंडियन गैस की सप्लाई में जमकर लूट खसोट की जा रही है इस संदर्भ में 855 रुपए मैसेज आता है उपभोक्ताओं के मोबाइल पर परंतु 855 की बजाय 880 रुपए लेकर सिलेंडर दिया जा रहा है। इसकी शिकायत उपभोक्ता विनोद कुमार द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर 1076 पर दर्ज कराई गई है। इस संबंध में सप्लाई देने वाले कर्मचारी रमेश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 855 रुपए अगर देना है तो आप ऑनलाइन पेमेंट कीजिए नगद देंगे तो 880 रुपए से कम नहीं किया जाएगा। इस बाबत प्रज्ञा इंडियन गैस के मालिक रोहित सिंह से बात की गई तो उन्होंने ही बताया की रेट 855 है 880 रुपए गलत लिया जा रहा है परंतु एक महीने के लिए इतना पैसा लिया जा रहा है। इसकी जानकारी जब एसडीएम पट्टी से ली गई तो उन्होंने बताया कि दस बीस रुपए अधिक ले रहे हैं तो क्या किया जाए।
इंडियन गैस की सप्लाई में जमकर की जा रही लूट खसोट, डिलीवरी के नाम पर उपभोक्ताओं के जेब पर डाला जा रहा डाका, डिलीवरी के नाम पर 855 रुपए की जगह लिया जा रहा 880 रुपए , मामले में उपभोक्ता विनोद कुमार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत
Recent Comments
Hello world!
on