कल्यानपुर महनी गांव में होली खेलने के विवाद में पति पत्नी को पीट कर किया घायल ,
प्रतापगढ़।होली पर रंग लगाने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने महिला तथा उसके पति को जमकर मारा पीटा जिसके चलते वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए , अंतू थाना क्षेत्र के कल्यानपुर महनी निवासी हितेश तिवारी दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहते हैं। होली के समय वह अपने पैतृक गांव आए हुए है । होली के दिन वह अपने पत्नी शिल्पा मिश्रा के साथ घर पर बैठे हुए थे। इसी दौरान उनके पड़ोसी कुददू मिश्र जबरन शिल्पा को रंग लगाने लगे। शिल्पा ने रंग से एलर्जी की बात कह कर विरोध किया तो वह गलत कमेंट करते हुए गाली गलौज देने लगे। इसी दौरान कुददू मिश्रा के परिवार के श्री राम मिश्रा आकांक्षा तथा परिवार की एक अज्ञात महिला वहां पर आकर शिल्पा मिश्रा को जमकर मारा पीटा। जब पति ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पति हितेश को भी मारापीटा । पीड़िता की तहरीर पर अंतू पुलिस ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध रविवार की शाम 5:30 बजे घायलों का मेडिकल कराते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है ।
कल्यानपुर महनी गांव में होली खेलने के विवाद में पति पत्नी को पीट कर किया घायल
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on