गाना वाटिका में क्षेत्रीय लोगों के मध्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ होली मिलन समारोह मे बिरहा गायिका उजाला यादव ने बांधा समा
पट्टी।प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील क्षेत्र के भानेपुर तिवारीपुर गांव में स्थित गाना वाटिका में शनिवार को प्राचीन परंपरा के अनुसार भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में प्रमुख रूप से पट्टी तहसील के तहसीलदार पवन सिंह क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी व बिरहा गायिका उजाला यादव के बिरहा का पुराने पुराने गीत सुनकर अपने घरों से दूर होने का अंदाज भूल कर अपनत्व का आभाश कर दोनों अधिकारियों ने क्षेत्रीय लोगों को शुभकामना दी है। कार्यक्रम में विशिष्ट जनों का आयोजकों की तरफ से अंग वस्त्र डायरी कलम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद बिरहा प्रेमियों और होली मिलन समारोह के अतिथियों आयोजकों तक प्रसिद्ध बिरहा गायिका उजाला यादव की गीतों को सुनकर ठहाके लगाते रहे। कार्यक्रम में गाना वाटिका के संस्थापक राम यज्ञ मिश्रा, प्रधान विनोद कुमार मिश्रा, अधिवक्ता बिंदेश्वरी प्रसाद पाठक, प्रमोद मिश्रा,अधिवक्ता शुभम शांडिल्य,धनंजय तिवारी,गौरव तिवारी,सौरभ तिवारी सहित ग्रामवासी आयोजकों के साथ हजारों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश तिवारी ने किया।
गाना वाटिका में क्षेत्रीय लोगों के मध्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ होली मिलन समारोह मे बिरहा गायिका उजाला यादव ने बांधा समा
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on