उड़ैयाडीह ए एन एम सेंटर बना शराबियों का अड्डा ,
ए एन एम सेंटर पर शाम होते ही छलकने लगता है जाम पर जाम ,
शराब पीने के बाद केंद्र में फेंकी जाती हैं शराब की बोतले,
उधर से आने-जाने वाली महिलाएं से की जाती है बदतमीजी,
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के ए एन एम सेंटर उड़ैयाडीह का मामला,
पट्टी।एसपी प्रतापगढ़ जहां पर जनपद को अपराध मुक्त बनाने में जुटे हुए हैं वहीं पर पट्टी पुलिस शराबियों पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है। उड़ैयाडीह बाजार स्थित ए एन एम सेंटर पर शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लगता है। और दिन भर खुले आम जाम पर जाम छलकता रहता है। और सेंटर पर शराबियों का अड्डा बना हुआ है। पट्टी पुलिस शराबियों पर अंकुश लगाने पर जहां पर विफल साबित हो रही है, वहीं पर खुले आम एसपी के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के उड़ैयाडीह बाजार स्थित ए एन एम सेंटर शराबियों का अड्डा बनता जा रहा है। शाम होते ही शराबी हाथ में शराब की बोतल गिलास और पानी लिए एनम सेंटर के पास बैठकर जाम पर जाम छलकाने लगते हैं। उधर से आने-जाने वाली महिलाओं से भी अभद्रता करते हैं। और शराब पीने के बाद शराब की बोतले एनम सेंटर में फेंकते हैं। यहां पर शराबी सारी हदें पार कर नियम कानून को ताक पर रखकर कार्य कर रहे हैं। लेकिन पट्टी पुलिस शराबियों पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है। यहां पर खुलेआम शराब पीते देखा जा सकता है। इस संबंध में ए एन एम सुशीला देवी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहां पर ए एन एम सेंटर शराबियों का अड्डा बना हुआ है, ए एन एम सेंटर के पास शराबियों का जमावड़ा लगता है और शराब पीने के बाद शराब की बोतले ए एन एम सेंटर में फेंकते हैं और रोकने पर बदतमीजी भी करते हैं। एनम सेंटर के बगल दुकान होने से यहां पर शराबियों का जमावड़ा होता है। शराबियों के आतंक से यहां पर रात में सुरक्षित रहने लायक भी नहीं है। सुशीला देवी ने इस संबंध में विभाग के उच्चा धिकारियों से शिकायत की लेकिन शराबियों पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। ए एन एम सुशीला देवी ने इस समस्या की ओर शासन प्रशासन और पुलिस विभाग के उच्चा धिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्र सेंटर शराबियों से मुक्त कराए जाने की मांग की है।
उड़ैयाडीह ए एन एम सेंटर बना शराबियों का अड्डा , ए एन एम सेंटर पर शाम होते ही छलकने लगता है जाम पर जाम , शराब पीने के बाद केंद्र में फेंकी जाती हैं शराब की बोतले, उधर से आने-जाने वाली महिलाएं से की जाती है बदतमीजी, पट्टी कोतवाली क्षेत्र के ए एन एम सेंटर उड़ैयाडीह का मामला,
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on