जागरूकता से समझ सकते हैं संचारी रोगों के लक्षण___डॉ नीरज सिंह
पट्टी।स्थानीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में दिनांक 11/ 3/2025 को अभिमुखीकरण कार्यक्रम में शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी के अधीक्षक डॉक्टर नीरज सिंह ने कहा कि आप सब स्नातक स्तर के विद्यार्थी हैं और आप सभी मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू तथा टाइफाइड जैसे संचारी रोगों के लक्षणों को जान जाए तो प्राथमिक उपचार अपने घर पर ही सरलता से कर सकते हैं। मलेरिया, फाइलेरिया तथा डेंगू जैसी संचारी बीमारियां मच्छरों के काटने से फैलती है। इन बीमारियों में मरीज को ठंडी लगना ,बुखार आना और बुखार में लगातार उतार चढ़ाव होते रहना, दांत किटकिटाना जैसे सामान्य लक्षण उत्पन्न होते हैं। डेंगू जैसी बीमारी में घुटनों के नीचे बहुत ज्यादा दर्द होता है जिसे हड्डी तोड़ दर्द भी कहते हैं और बुखार सीढ़ी नुमा होता है। साथ ही साथ गंदे पानी, दूषित भोजन इत्यादि कर लेने से यह बीमारी फैलती है। डॉ नीरज ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि यदि इस प्रकार के लक्षण मरीज में दिखाई पड़े तो आप समझ सकते हैं कि उसे डेंगू हुआ है और घर पर ही प्राथमिक उपचार किया जा सकता है । और चिकित्सक से सलाह लेकर समुचित इलाज करवा कर मरीज को स्वस्थ किया जा सकता है। कार्यक्रम में महिला चिकित्सक डॉक्टर साक्षी सिंह ने छात्राओं की आंतरिक बीमारियों के लक्षण तथा उपचार के संबंध में छात्राओं से संवाद स्थापित करके उन्हें जानकारी दिया। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रमाधिकारी डॉ दिलीप सिंह ने किया और संचालन कार्यक्रमाधिकारी डॉ देवेंद्र नारायण पाण्डेय ने किया। अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापन कार्यक्रमाधिकारी डॉ रागिनी सोनकर ने किया। उक्त जानकारी महाविद्यालय के जन सूचना अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने दिया।
जागरूकता से समझ सकते हैं संचारी रोगों के लक्षण___डॉ नीरज सिंह
Recent Comments
Hello world!
on