शादी समारोह में शामिल होने गए परिवार के घर में दिनदहाड़े लाखों की चोरी,
दिनदहाड़े चोरी की घटना से इलाके में मचा हड़कंप ,
कोतवाली क्षेत्र के बेलसंडी गांव का मामला ,
पट्टी। घर में ताला लगा कर शादी समारोह में शामिल होने गए व्यक्ति के घर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी कर ली। पीड़ित ने थाने पर शिकायत की है। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बेलसंडी गांव निवासी नईम शेख पुत्र करम अली ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह अपना एक नया मकान बनाकर पंचायत भवन बेलसंडी के पास निवास करता है। उसका पुराना मकान गांव में है। पुराने मकान के पास शादी समारोह में शामिल होने के लिए वह पूरे परिवार के साथ नए घर में ताला लगा कर चला गया था। शाम करीब चार बजे जब उसका बेटा तौफीक घर पर आया तो देखा कि उसके मकान का दरवाजा खुला हुआ है। अंदर जाकर देखा तो सारे सामान बिखरे थे। जिसकी जानकारी उसने घर वालों को दी तो घर वाले नए मकान पर पहुंचे। अंदर देखने पर पता चला कि घर के अंदर रखा तीन जोड़ी पायल, दो जोड़ी गले की सोने की जंजीर, दो कान की झाली, दो बाली 50 किलो चावल चोरी हो गया था, जिसकी जानकारी ग्राम प्रधान समेत 112 को दी गई। पुलिस ने थाने पर शिकायत करने की बात कही थी। सोमवार को पीड़ित पट्टी कोतवाली आया। अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छान-बीन में जुटी हुई है।
शादी समारोह में शामिल होने गए परिवार के घर में दिनदहाड़े लाखों की चोरी, दिनदहाड़े चोरी की घटना से इलाके में मचा हड़कंप , कोतवाली क्षेत्र के बेलसंडी गांव का मामला
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on