बिजली का बिल वसूलने गई विद्युत टीम पर जानलेवा हमला
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। बकाया बिजली का बिल वसूलने गई टीम द्वारा कनेक्शन काटने पर गुसाए एक परिवार के लोगों ने बिजली विभाग की टीम पर हमला कर दिया। जिससे कई विद्युत कर्मी घायल हुए हैं घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। आसपुर देवसरा पावर हाउस के अवर अभियंता राहुल यादव ने पुलिस को तहरीर दिया है कि शुक्रवार को विद्युत विभाग की टीम जिसमें माता प्रसाद संविदा लाइनमैन रंगलाल विश्वकर्मा सहायक लाइनमैन श्याम दत्त तिवारी आदि के साथ नचरौला गांव में विद्युत बिल की वसूली करने गई हुई थी । इस दौरान एक व्यक्ति द्वारा बकाया बिल जमा ना करने पर टीम ने कनेक्शन काट दिया। जिससे गुस्साए उस व्यक्ति ने अपने परिवार के लोगों के साथ विद्युत विभाग की टीम पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया। दौड़ा दौड़ा कर पीटा। जिसमें रंग लाल विश्वकर्मा का सर फट गया। बाकी अन्य विद्युत कर्मियों को भी गंभीर चोटे आई है। अवर अभियंता ने आरोपियों के विरुद्ध थाने पर प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने घायल विद्युत कर्मियों को मेडिकल के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
बिजली का बिल वसूलने गई विद्युत टीम पर जानलेवा हमला
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on