Thursday, May 1, 2025
HomeUncategorizedदेवरखा के पास अनियंत्रित होकर श्रद्धालु से भरी मिनी बस पलटी, कई...

देवरखा के पास अनियंत्रित होकर श्रद्धालु से भरी मिनी बस पलटी, कई घायल, एक की मौत 

देवरखा के पास अनियंत्रित होकर श्रद्धालु से भरी मिनी बस पलटी, कई घायल, एक की मौत

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के देवरखा गांव के पास लखनऊ वाराणसी राज्य मार्ग ओवर ब्रिज के पास अनियंत्रित होकर श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस पलट गई। जिसमें एक की मौत हो गई। मिनी बस से मंगलौर थाना माहिरा देवपल्ली जनपद रंगा रेड्डी हैदराबाद से चलकर पहले यह लोग नागपुर रामटेक मंदिर गए। वहां से प्रयागराज नहाने के लिए आए। जहां से काशी विश्वनाथ का दर्शन करने बनारस गए । काशी विश्वनाथ से दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे थे। देवरखा गांव के पास नियंत्रित मिनी बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस में सवार देवेंद्र, ममता, प्रभावती, पूजा, सुनीता, सरस्वती सहित 6 लोगों को उपचार हेतु सीएससी बदलापुर भेजा गया और बाबू बिरादर, शशि कला, इसरा नरोख जो की सेकंड ड्राइवर था इन तीन लोगों को उपचार हेतु सीएससी अमरगढ़ भेजा गया। कलाप्पा उम्र 59 साल पुत्र शंकर अप्पा निवासी मंगलौर थाना माहिरा देवपल्ली जनपद रंगारेड्डी हैदराबाद की मृत्यु हो गई। मृतक की पत्नी सुशीला देवी के तहरीर पर पोस्टमार्टम के लिए डेड बॉडी को प्रतापगढ़ भेजा गया। बचे हुए लोग अश्वनी पारिल, अनीता, पारिल,सुशीला देवी,कल्पना कवडे को पुलिस चौकी नगर पंचायत ढकवा मे सामान सहित सुरक्षित प्रशासन ने बैठाया गया। ड्राइवर करीम जो गाड़ी चला रहा था वह मौके से भाग गया था। बस में बैठे जितने भी श्रद्धालु थे उस वक्त सभी सो रहे थे सूचना पर रात 2:00 बजे नगर पंचायत ढकवा चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राजन कुमार बिंद एसआई मृत्युंजय सिपाही ज्वाला सिंह मय फोर्स सहित मौके पर डटे रहे। सभी घायलों को अस्पताल भेजने के बाद बाकी बचे लोगों को चाय नाश्ता प्रशासन की तरफ से कराया गया । सोमवार की शाम 4:30 बजे दुर्घटना में पलट कर क्षतिग्रस्त हुई मिनी बस को ट्रैक्टर से बाहर निकाल कर बनने के लिए मिस्त्री के पास ले जाया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments