Wednesday, April 30, 2025
Homeराज्यदिल्लीरामपुर खागल में भीषण अग्निकांड, रमाकांत यादव की आठ बीघे गेहूं की...

रामपुर खागल में भीषण अग्निकांड, रमाकांत यादव की आठ बीघे गेहूं की फसल खाक,

रामपुर खागल में भीषण अग्निकांड, रमाकांत यादव की आठ बीघे गेहूं की फसल खाक,

पट्टी।रामपुर खागल गांव में शनिवार को अफरा-तफरी मच गई, जब रमाकांत यादव के खेत में अचानक भीषण आग भड़क उठी। अज्ञात कारणों से लगी आग ने देखते ही देखते लगभग आठ बीघे में खड़ी गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। गांव के लोगों ने आग बुझाने के लिए भरपूर कोशिश की, लेकिन लपटों की तेज रफ्तार के आगे सभी प्रयास नाकाम रहे। हालात बिगड़ते देख तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। चौकी प्रभारी लक्ष्मीकांत सेंगर भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उनकी मौजूदगी से राहत कार्य में तेजी आई और आग के फैलाव पर समय रहते नियंत्रण हो सका। ग्रामीणों ने बताया कि यदि समय रहते दमकल वाहन न पहुंचता तो आग आस-पास के अन्य खेतों में भी फैल सकती थी, जिससे भारी नुकसान हो सकता था। फिलहाल, प्रशासन फसल नुकसान का आकलन कर रहा है। किसानों ने घटना को लेकर शासन से उचित मुआवजे की मांग की है। वही जिला पंचायत सदस्य संजय पाल व कई ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments