अवन कुमार दीक्षित के पट्टी का कोतवाल बनते ही अपराधी हुए भूमिगत,
पट्टी कोतवाली क्षेत्र मे नवागत कोतवाल के आते ही में घट रहा अपराध का ग्राफ,
रात दिन दबिश पर दबिश देकर अपराधियों और वारंटियो को भेजा जा रहा जेल,
पट्टी क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटान पर लगी रोक पुलिस पेट्रोलिंग हुई तेज,
कोतवाल के साथ भारी पुलिस बल संवेदनशील क्षेत्रों में कर रही पैदल गस्त,
कोतवाल अवन कुमार दीक्षित के सराहनीय कार्य की सभी तहे दिल से कर रहे प्रशंसा,
पट्टी,प्रतापगढ़।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा पट्टी कोतवाली में अवन कुमार दीक्षित को कोतवाल बनाए जाने पर पट्टी कोतवाली क्षेत्र में कानून का राज कायम होता दिख रहा है। नवागत कोतवाल अवन कुमार दीक्षित अपराध को खत्म करने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं। अवन कुमार दीक्षित के पट्टी कोतवाली का पदभार संभालते ही क्षेत्र के अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। उनके आते ही पट्टी पुलिस सक्रिय हो गई है। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन अपराधियों को पकड़ने के लिए दबिश पर दबिश दी जा रही है। और अपराधियों को पड़कर जेल भेजा जा रहा है। अवन कुमार दीक्षित की कार्रवाई से अपराधी हाफ रहे हैं। और भूमिगत होने में ही भलाई समझ रहे हैं। पट्टी कोतवाल पट्टी में कानून का राज काम करने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए हरे पेड़ों की कटाई पर एकदम से रोक लगा दी है। जिससे ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। और हरे पेड़ों की कटान बंद होने से आरा मशीनों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। इतना ही नहीं अपराधियों और वारंटियो की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी कर जेल भेजा जा रहा है। अवन कुमार दीक्षित के पट्टी कोतवाली का कार्यभार संभालते ही पट्टी कोतवाली क्षेत्र में लूट डकैती चोरी हत्या बलात्कार जैसी घटनाओं पर ब्रेक लग गया है। रात दिन कोतवाल के साथ गस्त कर रही पुलिस से आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास हो रहा है। इतना ही नहीं प्रतिदिन संवेदनशील क्षेत्र और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में भारी पुलिस के साथ गस्त की जा रही है। और पट्टी पुलिस द्वारा पूरे पट्टी कोतवाली क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जा रही है। क्षेत्र में अमन चैन और शांति व्यवस्था के मद्देनजर शराब की दुकानों के सामने सार्वजनिक रूप से शराब पीने वाले शराबियों के हुड़दंग करने पर सख्त कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया गया है। इतना ही नहीं पट्टी नगर में अतिक्रमण भी हटवाया गया। और सभी बाजारों चौराहों पर कोतवाल की अगुवाई में सघन चेकिंग अभियान चलाकर अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। और ई रिक्शा चालकों द्वारा सड़ख जाम करने पर कार्रवाई की हिदायत दी गई है। जिससे इन दिनों पट्टी में जाम के झाम से निजात मिल रही है। और पट्टी कोतवाली में फरियादी की समस्या सुनकर मौके पर जाकर त्वरित निस्तारण कर रहे हैं। और पट्टी कोतवाली में अब फरियादी के साथ दलाल दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे रहे हैं। पट्टी कोतवाली में तेज तरार्क ईमानदार कोतवाल अवन कुमार दीक्षित के कुर्सी संभालते ही अपराधी क्षेत्र छोड़कर भूमिगत हो गए हैं। पूरे पट्टी क्षेत्र में अच्छा कार्य करने और कानून का राज काम करने पर कोतवाल पट्टी अवन कुमार दीक्षित के कार्य की सभी तहे दिल से प्रशंसा कर रहे हैं।
अवन कुमार दीक्षित के पट्टी का कोतवाल बनते ही अपराधी हुए भूमिगत, पट्टी कोतवाली क्षेत्र मे नवागत कोतवाल के आते ही में घट रहा अपराध का ग्राफ, रात दिन दबिश पर दबिश देकर अपराधियों और वारंटियो को भेजा जा रहा जेल, पट्टी क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटान पर लगी रोक पुलिस पेट्रोलिंग हुई तेज, कोतवाल के साथ भारी पुलिस बल संवेदनशील क्षेत्रों में कर रही पैदल गस्त, कोतवाल अवन कुमार दीक्षित के सराहनीय कार्य की सभी तहे दिल से कर रहे प्रशंसा,
Recent Comments
Hello world!
on