मजदूर का शव घर आने पर मचा कोहराम
पट्टी,प्रतापगढ़।लकड़ी कटाई के दौरान सिर पर डाल गिर जाने से घायल हुये मजदूर की अस्पताल आने पर मौत हो गई थी । रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव जब घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया । मृतक के भाई, बहन व पिता सहित अन्य रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था । देर शाम को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया ।कन्धई थाना क्षेत्र के रखहा बाजार निवासी आसाराम गौड़ का बेटा 38 वर्षीय बेटा सुरेंद्र कुमार गौड़ लकड़ी की कटाई का काम करता था । शनिवार को वह अपने साथी मजदूरों के साथ लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर गांव में लकड़ी काटने गया था, जहां लकड़ी काटने के दौरान उसके सिर पर लकड़ी की डाल गिर गई थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था । मौके पर मौजूद मजदूरों ने उसे इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव जब घर पहुंचा तो कोहराम मच गया । शव घर आने पर पिता आसाराम, बहन शीला देवी, भाई राजेंद्र गौड़ सहित अन्य रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था । देर शाम मृतक के शव का अंतिम संस्कार बेल्हा देवी घाट पर कर दिया गया ।एसओ कंधई गुलाबचंद सोनकर ने बताया कि घटना दूसरे थाना क्षेत्र की है, किंतु किसी तरह की तहरीर परिजनों द्वारा दी जायेगी तो उस पर कार्रवाई की जायेगी ।
मजदूर का शव घर आने पर मचा कोहराम
Recent Comments
Hello world!
on