ढकवा बाजार के समीप दो ट्रक की आपस में हुई टक्कर में एक चालक की हुई मौत,
पट्टी।ढकवा बाजार के समीप दो ट्रक आपस में टकरा गए। एक ट्रक चालक की जहां इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं दूसरा ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया ट्रक मालिक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। लखनऊ जनपद के बादशाह की 12 डालीगंज निवासी दिलीप कुमार मिश्रा ने आसपुर देवसरा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी मां रानी देवी के नाम से एक ट्रक रजिस्टर्ड है। जिसे फतेहपुर निवासी बृजेश कुमार मिश्रा चलता था, वह बाराबंकी से सामान लेकर वाराणसी गया था। वहां से बीती रात एक बजे के आस-पास वह वापस खाली करके ट्रक को लेकर लखनऊ लौट रहा था। ढकवा बाजार के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक चालक ने उसकी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी ट्रक जहां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है, वहीं चालक ब्रिजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए जिला मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान शुक्रवार की दोपहर में उसकी मौत हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
ढकवा बाजार के समीप दो ट्रक की आपस में हुई टक्कर में एक चालक की हुई मौत,
Recent Comments
Hello world!
on