धोखे से बैंक में बंधक भूमिका करा लिया बैनामा, और पैसे की जा रही मांग शिकायत उच्च अधिकारियों से
पट्टी। बैंक में बंधक भूमि का धोखे से बैनामा कर दिया। अब और रुपए की मांग की जा रही है। परेशान व्यक्ति ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की है ।आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के पूरा गांव निवासी रोहित जायसवाल ढकवा नगर पंचायत कस्बे में दुकान चलाता है। उसका आरोप है कि बीते 6 अगस्त 2021 को उसने सात लाख चेक के द्वारा देकर एक भूमिका बैनामा सुरेश सिंह आदि से लिया था। बैनामा देने के बाद 13 अगस्त 2021को इस भूमि को बैंक में बंधक बनाते हुए ऋण ले लिया गया। आरोप है कि भूमि को दोबारा भी बंधक बनाकर ऋण ले लिया गया। पीड़ित का आरोप है कि विक्रय पत्र में किसी भी बकाया की बात नहीं लिखी गई है। बावजूद इसके विपक्षी 5 लख रुपए और मांग रहे हैं। दुकान पर आकर धमका रहे हैं। पैसा ना देने पर दोबारा भूमि का बैनामा कर देने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित का आरोप है कि उसे उन लोगों से जान माल का खतरा बना हुआ है।
धोखे से बैंक में बंधक भूमिका करा लिया बैनामा, और पैसे की जा रही मांग शिकायत उच्च अधिकारियों से
Recent Comments
Hello world!
on