पट्टी तहसील में हुई मार-पीट के मामले में आरोपी को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल,
आरोपी के खिलाफ आसपुर देवसरा व पट्टी कोतवाली में दर्ज है नौ मामले ,
रीडर की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दर्ज किया गया था मुकदमा
पट्टी। तहसील में कम्यूटर कक्ष में हुई मारपीट के मामले में पट्टी पुुलिस ने रमेश कुमार वारी की तहरीर पर सरकारी काम में बाधा पहुंचने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उपजिलाधिकारी पट्टी के न्यायालय में रीडर के पद पर तैनात रमेश कुमार ने पट्टी कोतवाली में शिकायत की थी कि 7 मार्च 2025 दिन सोमवार को लगभग 11:30 दोपहर में वह अपने कम्यूटर कक्ष में न्यायालय की पत्रावली की देखरेख कर रहा था। इस दौरान शिवा सिंह पुत्र संजय सिंह ग्राम इब्राहिमपुर थाना आसपुर देवसरा पहुंचा और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। जब उसने बीच बचाव किया तो आरोपी युवक फाईलों को इधर-उधर फेंकना लगा। साथ ही वह 5000 रुपये गुण्डा टैक्स की मांग करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो उक्त युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी और जब आसपास के लोग पहुंचे तो उसकी जान बच सकी। पट्टी पुलिस ने तहरीर की आधार पर सरकारी काम बाधा पहुंचने, रंगदारी, धमकी व लोक सेवक पर हमला करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उपनिरीक्षक राजेश कुमार शुक्ला, हमराही धर्मेन्द्र कुमार यादव व विश्ववेन्द्र प्रताप सिंह गश्त पर थे। आरोपी शिवेन्द्र सिंह उर्फ शिवा सिंह को पचौरी मोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आरोपी के खिलाफ आसपुर देवसरा थाने व पट्टी थाने में कुल 9 मामले दर्ज है। कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।
पट्टी तहसील में हुई मार-पीट के मामले में आरोपी को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल, आरोपी के खिलाफ आसपुर देवसरा व पट्टी कोतवाली में दर्ज है नौ मामले , रीडर की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दर्ज किया गया था मुकदमा
Recent Comments
Hello world!
on