अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में प्राथमिक विद्यालय रामचन्द्रपुर की छात्रा रिंकी का हुआ चयन
प्रयागराज ।जनपद में कोरांव के बेलहट स्थित अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छह व नौ में प्रवेश के लिए हुई परीक्षा के जारी परिणाम में विकास खण्ड मंगरौरा, जनपद प्रतापगढ़ के प्राथमिक विद्यालय पूरे रामचन्द्र से छात्रा रिंकी का कक्षा 6 हेतु चयन हुआ है । गौरतलब है कि उक्त परीक्षा में कक्षा छह हेतु जनपद प्रतापगढ़ से कुल सत्रह बच्चों का ही चयन हुआ है, ऐसे में यह उपलब्धि उल्लेखनीय है । विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामेन्द्र कुमार सिंह जो हिन्दी विषय के अकादमिक सन्दर्भदाता एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष भी हैं, ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के साथी शिक्षिकाओं प्रतिमा सिंह व कलावती के टीम वर्क की भी सराहना की । अटल आवासीय विद्यालय सरकार का एक महत्वाकांक्षी मिशन विद्यालय है जिसमें आवासीय सुविधाओं सहित सीबीएसई बोर्ड से पठन-पाठन की सुविधा है । बच्ची की सफलता पर क्षेत्रीय अभिभावकों में प्रेरणा का संचार हुआ है ।
अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में प्राथमिक विद्यालय रामचन्द्रपुर की छात्रा रिंकी का हुआ चयन
Recent Comments
Hello world!
on