रुद्र मिश्रा का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन। घर परिवार में खुशियों का माहौल।
फतनपुर।कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय नाहरपुर विकासखंड शिवगढ़ रानीगंज तहसील जनपद प्रतापगढ़ अंतर्गत रुद्र मिश्र पुत्र लालमणि मिश्रा (अलबेला) का चयन नवोदय विद्यालय में होने से विद्यालय परिवार के बच्चों में खुशियों का माहौल।गांव के आस पास क्षेत्र में रुद्र मिश्र के चयन से खुशी का माहौल बना हुआ है।रुद्र मिश्र पढ़ने में बड़ा ही मेधावी छात्र हैं, कक्षा 1 से कक्षा 5 तक कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय नाहरपुर में शिक्षा ग्रहण करते समय नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में भाग लिया और शिक्षा का परिणाम आज चयन के रूप में दिखाई दे रहा है।रुद्र मिश्र बड़े ही निर्धन परिवार के सदस्य हैं इनके पिता घर पर ही छोटी सी दुकान के जरिए शिक्षा के प्रति पूरा ध्यान पूरा समय रुद्र के भविष्य को संवारने में कामयाबी हासिल किया है।इस सफलता पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक गण व प्रधानाध्यापक रामललन यादव के देखरेख में प्राप्त सफलता से पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। और विद्यालय परिवार ने रुद्र मिश्र को शुभ आशीर्वाद के साथ-साथ हार्दिक बधाई दी।
रुद्र मिश्रा का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन। घर परिवार में खुशियों का माहौल।
Recent Comments
Hello world!
on