विवाहिता को सास ससुर देवर ननद ने मार-पीट कर किया घायल,पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सराय पदमिन गांव का मामला
पट्टी। मामूली बात को लेकर सास ससुर देवर नंनद आदि ने मार-पीट कर विवाहिता को मार पीट कर घायल कर दिया। घायल विवाहिता मायके वालों के साथ कोतवाली आई पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सराय पदमिन गांव निवासी रंजू पत्नी प्रवीण वर्मा ने शुक्रवार को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह सुबह लहसुन लेने खेत में गई हुई थी। लहसुन की पत्तियां लेकर जैसे ही वह घर लौटी की उसके देवर, ननद, सास, ससुर एक राय होकर उसे गिरा गिरा कर मारा पीटा। जिससे उसे काफी चोटे आ गई। घायल विवाहिता ने आप बीती अपनी मां को बताई विवाहिता की मां और बहन उसकी ससुराल पहुंचे घायल विवाहिता को लेकर शुक्रवार को दिन में करीब 1:30 बजे कोतवाली आए। पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की माग की है। पुलिस घायल विवाहिता को इलाज के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
विवाहिता को सास ससुर देवर ननद ने मार-पीट कर किया घायल,पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सराय पदमिन गांव का मामला
Recent Comments
Hello world!
on