प्राचार्य की कार से टकराए बाइक सवार दो घायल
पट्टी। महाविद्यालय से घर जा रहे प्राचार्य की कार से बाइक सवार टकरा गए। दोनों युवक घायल हो गए, घायलों को प्राचार्य अपनी निजी कार से इलाज के लिए सीएचसी लाकर भर्ती कराया। प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कस्बा स्थित पीजी कॉलेज में डॉक्टर अखिलेश पांडे प्राचार्य के पद पर तैनात है, शुक्रवार को महाविद्यालय में अवकाश के बाद शाम करीब 3:30 बजे वह जिला मुख्यालय जा रहे थे। वह जिला मुख्यालय पर ही निवास करते हैं। जब वह तरदहा पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे थे कि अचानक एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उनकी कार के सामने अपनी बाइक घुमा दी। जिससे दोनों कार से टकरा गए। इस घटना में दोनों युवकों को हल्की-फुल्की चोट आई थी। बाइक चालक की लापरवाही से हुए इस दुर्घटना में प्राचार्य की कार क्षतिग्रस्त हुई है। घटना के बाद प्राचार्य ने दोनों घायलों को लाकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद दोनों घायल अपने घर के लिए चले गए।
प्राचार्य की कार से टकराए बाइक सवार दो घायल
Recent Comments
Hello world!
on